Thodi Thodi Gori Hai

Prem Dhawan

थोड़ी थोड़ी गोरी है, थोड़ी थोड़ी काली है
छोरियाँ आज की हाय नखरेवाली है
थोड़े थोड़े काले हैं, थोड़े थोड़े गोरे हैं
बड़े रंगीन हाय आज के छोरे हैं
थोड़ी थोड़ी गोरी है, थोड़ी थोड़ी काली है
छोरियाँ आज की हाय नखरेवाली है

मुंह में लगा है पाउडर, जुल्फ कती कटाई
उसपे कई अदाएं हाय रे हाय दुहाई
वल्ले नहीं है टाई फिर भी लगी है टाई
उड़ गई इसी तरह से बाप की सभी कमाई
बाप की सभी कमाई
थोड़ी थोड़ी गोरी है, थोड़ी थोड़ी काली है
छोरियाँ आज की हाय नखरेवाली है
थोड़े थोड़े काले हैं, थोड़े थोड़े गोरे हैं
बड़े रंगीन हाय आज के छोरे हैं

दिल को ले गए मेरे हाय ये फूल से चेहरे
जिनके लिए लूटे हम बैठे हैं मुँह को वो फेरे
किसने कहा था आना हमसे नैन मिलाना
आके मेरी गली में मुश्किल बड़ा है जाना
मुश्किल बड़ा है जाना
थोड़ी थोड़ी गोरी है, थोड़ी थोड़ी काली है
छोरियाँ आज की हाय नखरेवाली है
थोड़े थोड़े काले हैं, थोड़े थोड़े गोरे हैं
बड़े रंगीन हाय आज के छोरे हैं

छोड़ो टकरार की बातें, करो कुछ प्यार की बातें
आके चली न जाएं कहीं दीदार की रातें
देना किसी और को झांसे, फेंको न प्यार के पासे
मिया मजनू रहो बचके, कहीं जाना नहीं जा से
कहीं जाना नहीं जा से
थोड़ी थोड़ी गोरी है, थोड़ी थोड़ी काली है
छोरियाँ आज की हाय नखरेवाली है

Curiosità sulla canzone Thodi Thodi Gori Hai di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Thodi Thodi Gori Hai” di di Geeta Dutt?
La canzone “Thodi Thodi Gori Hai” di di Geeta Dutt è stata composta da Prem Dhawan.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score