Tauba Tauba Dar Lage Huzoor Se

Raja Mehdi Ali Khan

तौबा तौबा तौबा
तौबा तौबा तौबा
डार लागे हुजूर से
उई उयी उयी मेरे अल्लाह
मुझे देखो ना घूर के
तौबा तौबा तौबा
तौबा तौबा तौबा
डर लागे हुजूर से
उई उयी उयी मेरे अल्लाह
मुझे देखो ना घूर के

अंखियां चुराऊं मैं
निगाहें न मिलाऊं
झलक दिखला के मैं तो
चुप चुप जाऊं
अंखियां चुराऊं मैं
निगाहें न मिलाऊं
झलक दिखला के मैं तो
चुप चुप जाऊं
चुप चुप जाऊं
मैं तो चुप चुप जाऊं

शोकियां सी की है
मैंने जन्नत की हूर से
शोखियां
शोकियां सी की है
मैंने जन्नत की हूर से
उई उयी उयी मेरे अल्लाह
मुझे देखो ना घूर के
तौबा तौबा तौबा

बिजली गिरेगी जो नजर गई मिल
तुम कहोगे फिर है मेरा दिल
बिजली गिरेगी जो नजर गई मिल
तुम कहोगे फिर है मेरा दिल
हाय मेरा दिल गया
हाय मेरा दिल
हाय मेरा दिल
छुपी छुपी आग हूं मैं
परदे में नूर के
छुपी छुपी
छुपी छुपी आग हूं मैं
परदे में नूर के
उई उयी उयी मेरे अल्लाह
मुझे देखो ना घूर के
तौबा तौबा तौबा

बन की हूं छिड़िया
ना पिंजरे में आऊं
महलों की फ़िज़ाओं से
मैं डर डर जाऊं
बन की हूं छिड़िया
ना पिंजरे में आऊं
महलों की फ़िज़ाओं से
मैं डर डर जाऊं
दर दर जाऊं
मैं तो डर डर जाऊं
कहे को इशारे मुझे
करते हो दूर से
काहे को
कहे को इशारे मुझे
करते हो दूर से
उई उयी उयी मेरे अल्लाह
मुझे देखो ना घूर के
तौबा तौबा तौबा
तौबा तौबा तौबा
डार लागे हुजूर से
उई उयी उयी मेरे अल्लाह
मुझे देखो ना घूर के
तौबा तौबा तौबा

Curiosità sulla canzone Tauba Tauba Dar Lage Huzoor Se di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Tauba Tauba Dar Lage Huzoor Se” di di Geeta Dutt?
La canzone “Tauba Tauba Dar Lage Huzoor Se” di di Geeta Dutt è stata composta da Raja Mehdi Ali Khan.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score