Shama Jalti Hai To Parwane

Gafil Harnalvi

शमा जलती है तो परवाने
चले आते हैं
शमा जलती है तो
सर के बल इश्क़ के
दीवाने चले आते हैं
शमा जलती है तो परवाने चले आते हैं शमा जलती है तो

दिल की जलती है शिखा उसपे ये गम के बादल
अश्क कुछ प्यार के बरसाने चले आते है
शमा जलती है तो

जल गयी तेरी मोहब्बत मे जवानी मेरी
अब मेरे प्यार के अफ़साने चले आते है
शमा जलती है तो

तुम गए थे तो ख्याल को भी ले जाना था
रात भर क्यूँ मुझे तड़पाने चले आते है
शमा जलती है तो

अब तो बुझने की नहीं है ये मोहब्बत की लगी
लोग बेकार ही समझाने चले आते है
शमा जलती है तो

तुम भी ऐसे तुमको बोलो सजना रोकर
लोग जिंदा को भी दफनाने चले आते है
शमा जलती है तो

Curiosità sulla canzone Shama Jalti Hai To Parwane di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Shama Jalti Hai To Parwane” di di Geeta Dutt?
La canzone “Shama Jalti Hai To Parwane” di di Geeta Dutt è stata composta da Gafil Harnalvi.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score