Panghat Pe Dekho

S D Burman, Sahir Ludhianvi

पनघट पे देखो आई मिलन की बेला ला (आ आ)
पनघट पे देखो आई मिलन की बेला ला (आ आ)
ढुमक-हुमक राधे चोरी-चोरी आई

ओजीजीजीजीजीजीजी

सखियों से पूछे कित छुपे हैं कन्हाई

ओजीजीजीजीजीजीजी

हाय बंसी की धुन सुन सुध बिसराई

ओजीजीजीजीजीजीजी

मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
पनघट पे देखो आई मिलन की बेला ला (आ आ)

ओ रुप ये किसका सखी रे
मेरे मन को भा गया
मेरे मन को भा गया
कौन वे नैनों में मेरे
रंग बन के छा गया
छागयारे छा गया
कोई गुप-चुप गुप-चुप गावे
ह्रदय में चुपके चुपके चुपके
धड़कन में बसता जाये
रे चुपके चुपके चुपके चुपके
मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
कुंजन में देखो आई मिलन की बेला

ओ आज नैनों में किसी के
मेरी दुनिया खो गई
मेरी दुनिया खो गई
हो गया मेरा कोई
और मैं किसी की हो गई
हो गईरे हो गई
झन झनन झनन लहराई
पायलिया मोरी मोरी मोरी
झन झनन झनन लहराई
पायलिया मोरी मोरी मोरी
मैं पिया से मिलने आई रे
चोरी चोरी चोरी चोरी
मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
कुंजन में देखो आई मिलन की बेला

ओजी जी जी जी जी जी जी

मन हुआ बावरा नहीं मनाये माने रे
पनघट पे देखो आई मिलन की बेला ला (आ आ)
बेला आ आ

Curiosità sulla canzone Panghat Pe Dekho di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Panghat Pe Dekho” di di Geeta Dutt?
La canzone “Panghat Pe Dekho” di di Geeta Dutt è stata composta da S D Burman, Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score