O Pagle Manwa Kyon Ab Rota

Manohar Lal Khanna

ओ ओ पगले
मनवा आ
मनवा
रोता है क्यूँ उन
अब रोता है क्यूँ
ओ पगले मनवा
रोता है क्यूँ
अब रोता है क्यूँ
ओ पगले मनवा आ
रोता है क्यूँ
अब रोता हैं क्यूँ
झूठही आस लगाके
रेत के महल बनाके
अब रोता है क्यूँ
ओ पगले मनवा
रोता है क्यूँ
अब रोता है क्यूँ

चंदा के तोड़ने को
हाथ बढ़ाया क्यूँ
चंदा के तोड़ने को
हाथ बढ़ाया क्यूँ
तारे समेटने को
झोली को पसारा क्यूँ
झोली को पसारा क्यूँ
इंद्रा धनुष को झूला बनाके
झूला बनाके
अब रोता है क्यूँ
ओ पगले मनवा
रोता है क्यूँ
अब रोता है क्यूँ

आँखों ने देखा तहा जो
दिल ने सुना तहा
आँखों ने देखा तहा जो
दिल ने सुना तहा
रंग भरा तहा धोखा तहा वो
इक सपना तहा
इक सपना तहा
सूर्या किरण से आँखें मिला के
आँखें मिला के
अब रोता है क्यूँ
ओ पगले मनवा
रोता है क्यूँ
अब रोता हैं क्यूँ
झूठी आस लगा के
रेत के महल बनाके
अब रोता है क्यूँ
ओ पगले मनवा
रोता है क्यूँ
अब रोता है क्यूँ

Curiosità sulla canzone O Pagle Manwa Kyon Ab Rota di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “O Pagle Manwa Kyon Ab Rota” di di Geeta Dutt?
La canzone “O Pagle Manwa Kyon Ab Rota” di di Geeta Dutt è stata composta da Manohar Lal Khanna.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score