Meri Aan Bhagwan

Bharat Vyas, Vasant Desai

मेरी आन भगवान मेरी आन भगवान
कण कण से लड़ी है
उनसे भी आज लड़ेगी
मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी
मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान देखो अपने के दुःख जो छुपाओगे मुख
तो आपस की राड बढ़ेगी
मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी
मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी मेरी आन भगवान

हमने तो सुना है बड़ो के मुख से
अपने बालको से उनको भी प्यार है
हमने तो सुना है बड़ो के मुख से
अपने बालको से उनको भी प्यार है
फिर क्यों भूलते हो सबके के पिता
फिर क्यों भूलते हो सबके के पिता
कुछ हमारा भी तुम पे अधिकार है
कुछ हमारा भी तुम पे अधिकार है
लड़खड़ाते है पाव लड़खड़ाते है पाव
और देख रहे तुम क्या ये नय्या भवर में लड़ेगी
मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी मेरी आन भगवान

मेरी पलकों का तोड़ किनारा
लगी बहने जो आँसू की धारा
मेरी पलकों का तोड़ किनारा
लगी बहने जो आँसू की धारा
तेरी धरती बचेगी तेरा अंबर बहेगा
बह जायेगा आँगन तुम्हारा
मेरी सुनके भगवन मेरी सुनके भगवन
तूने दिया नहीं ध्यान जबान मेरी किससे लड़ेगी
मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान मेरी आन भगवान
कण कण से लड़ी है उनसे भी आज लड़ेगी
मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी
मेरी आन भगवान

Curiosità sulla canzone Meri Aan Bhagwan di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Meri Aan Bhagwan” di di Geeta Dutt?
La canzone “Meri Aan Bhagwan” di di Geeta Dutt è stata composta da Bharat Vyas, Vasant Desai.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score