Mera Dil Kabhi Roye Kabhi Gaaye

Kamil Rashid

मेरा दिल कभी रोए कभी गाते रे
आँख भर आए रे के दिल भर आए रे
मेरा दिल कभी रोए कभी गाए रे
मेरा दिल कभी रोए कभी गाए रे
आँख भर आए रे के दिल भर आए रे
मेरा दिल कभी रोए कभी गाए रे
प्यार के है झुटे अफ़साने
जाग देखे जलते परवाने
जाग देखे जलते परवाने
दिल का जलना कोई ओर दिल के समा का जलना
कोई ना जाने
मेरा दिल कभी रोए कभी गाए रे
आँख भर आए रे के दिल भर आए रे
मेरा दिल कभी रोए कभी गाए रे

दिल मे प्रेम आँख में पानी
डोक जमाना रोए जवानी
डोक जमाना रोए जवानी
भहती धरे ये कहती जाए
प्यार का किस्सा दिलो की कहानी
नाव भी तुझको ले जाए रे
आँख भर आए रे के दिल भर आए रे
मेरा दिल कभी रोए कभी गाए रे

दिल टूट गया है दुनिया से रुत गया है
यहा रहते है सभी दिल वाले
मगर होते है सभी के दिल काले
यहा रहते है सभी दिल वाले
मगर होते है सभी के दिल काले
सभी के दिल काले
दिल देखे ना कोई दिल च्छुपाए रे
दिल देखे ना कोई दिल च्छुपाए रे
हमेशा च्छुपाए रे रो रो के मर जाए रे
मेरा दिल कभी रोए कभी गाए रे

Curiosità sulla canzone Mera Dil Kabhi Roye Kabhi Gaaye di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Mera Dil Kabhi Roye Kabhi Gaaye” di di Geeta Dutt?
La canzone “Mera Dil Kabhi Roye Kabhi Gaaye” di di Geeta Dutt è stata composta da Kamil Rashid.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score