Laga Nazar Ka Tir

B D mishra, S N tripathi

हो लगा लगा लागा हाय
हो लगा लगा लागा नज़र का तीर

हो लगा लगा लागा नज़र का तीर
की दिल मेरा तड़प के रह गया आहा
की दिल मेरा तड़प के रह गया ओहो

की दिल मेरा तड़प के रह गया जी
हो लगा लगा लागा होये

नैन मटकाके नखरे दिखा के
दिल ऐ बिजुरिया गिराके
जुल्फ लहराके मैं तो मुस्कुरा के
चली इतराके के इठलाती
ली जो अंगड़ाई तो शोर मच गया हाव
हो लगा लगा लागा नज़र का तीर
की दिल मेरा तड़प के रह गया आहा
की दिल मेरा तड़प के रह गया ओहो
की दिल मेरा तड़प के रह गया जी
हो लगा लगा लागा होये

गगरिया भर के रखी जब सर पे
पतली कमर बलखाई रे
हल्का बदन था भारी वजन था
चली तो संभल ना पायी रे
ओरी मेरे सैया गिरी मे फिसल के
हो लगा लगा लागा नज़र का तीर
की दिल मेरा तड़प के रह गया आहा
की दिल मेरा तड़प के रह गया ओहो
की दिल मेरा तड़प के रह गया जी
हो लगा लगा लागा होये

खेत में जो गई रे हाय मर गई रे
बोली तो ननंद पुरवाई रे
चुनर जो उड़ गई रे मे तो मूड़ मूड़ गई
भागी शरमाई घबरायी रे
दोडी दोडी आई टकराई मैं बलम से
हो लगा लगा लागा नज़र का तीर
की दिल मेरा तड़प के रह गया आहा
की दिल मेरा तड़प के रह गया ओय होय
की दिल मेरा तड़प के रह गया जी
हो लगा लगा लागा होये

Curiosità sulla canzone Laga Nazar Ka Tir di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Laga Nazar Ka Tir” di di Geeta Dutt?
La canzone “Laga Nazar Ka Tir” di di Geeta Dutt è stata composta da B D mishra, S N tripathi.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score