Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah

Roshan, Kidar Sharma

ख्यालों में किसी के, इस तरह आया नहीं करते
किसी को बेवफ़ा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के इस तरह आया नहीं करते
किसी को बेवफ़ा आ, आ के तड़पाया नहीं करते

दिलों को रौंदकर, दिल अपना बहलाया नहीं करते
जो ठुकराये गये हों, उनको ठुकराया नहीं करते
दिलों को रौंदकर

हसीं फूलों की दो दिन, चाँदनी भी चार दिन की है
हसीं फूलों की दो दिन, चाँदनी भी चार दिन की है
मिली हो चाँद की सूरत तो इतराया नहीं करते
किसी को बेवफा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के

जिन्हें मिटना हो, वो मिटने से डर जाया नहीं करते
जिन्हें मिटना हो, वो मिटने से डर जाया नहीं करते
वो डर जाया नहीं करते
मोहब्बत करने वाले, ग़म से घबराया नहीं करते
किसी को बेवफा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के

मोहब्बत का सबक सीखो, ये जाकर जलने वालों से
ये जाकर जलने वालों से
मोहब्बत का सबक सीखो, ये जाकर जलने वालों से
ये जाकर जलने वालों से
के दिल की बात भी लब तक कभी लाया नहीं करते
जो ठुकराये गये हों, उनको ठुकराया नहीं करते

ख्यालों में किसी के इस तरह आया नहीं करते
किसी को बेवफा आ, आ के तड़पाया नहीं करते
ख्यालों में किसी के

Curiosità sulla canzone Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah di Geeta Dutt

Quando è stata rilasciata la canzone “Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah” di Geeta Dutt?
La canzone Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah è stata rilasciata nel 2004, nell’album “Bawre Nain”.
Chi ha composto la canzone “Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah” di di Geeta Dutt?
La canzone “Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah” di di Geeta Dutt è stata composta da Roshan, Kidar Sharma.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score