Kankar Kankar Se Main Puchhoon
कंकर कंकर से मैं पुछु
शंकर मेरा कहा है
कोई बताये
कंकर कंकर से मैं पुछु
शंकर मेरा कहा है
कोई बताये
शिखर शिखर से पूछ रहु हूँ
शंकर मेरा कहा है
ओ देवा गंगा धार हर हर
शंकर मेरा कहा है
कोई बताये
ओ नील गगन की चंद्र कला
ओ नील गगन की चंद्र कला
तू रह्ती उनके पास भला
मेरा कहा गया प्रीतम बतला
मेरी बिगड़ी कौन बनाये
कोई बताये
कंकर कंकर से मैं पुछु
शंकर मेरा कहा है
कोई बताये
हौले हौले चल बनि घर
हौले हौले चल
मैं भी तेरे संग चलू
तू हौले हौले चल
तू लिपटेगा गले स्वामी के
मैं चरणो में रह लूँ
मेरा धन्य जीवन हो जाये
कोई बताये कोई बताये
कोई बताये