Kal Talak Hum Theek Tha

SHAILENDRA, Mukul Roy

ला लल्लाह ला लल्लाह ला लल्लाह ला

कल तलक हम ठीक था
आज हमें क्या हो गया
कल तलक हम ठीक था
आज हमें क्या हो गया
दिल भी हमको छोड़ के
क्या पराया हो गया
कल तलक हम ठीक था
आज हमें क्या हो गया

ये मचलती रात आती
मौसम बेक़रार
छुप गया क्यों छेड़ कर तू मेरे दिल के तार
मेरे दिल के तार
मेरे दिल के तार
हम इधर है जागता
तुम उधर क्या सो गया
हम इधर है जागता
तुम उधर क्या सो गया
दिल भी हमको छोड़ के
क्या पराया हो गया(अर्ररर )

कल तलक हम ठीक था
आज हमें क्या हो गया

हम तो कब से दिल को थामे बैठे थे जनाब
झूम उठे आ गया जब आहो का जवाब
आहो का जवाब
आहो का जवाब
हम तुम्हारे ख्वाब में तुमसे पहले खो गया
अरे हम तुम्हारे ख्वाब में तुमसे पहले खो गया
दिल भी हमको छोड़ के क्या पराया हो गया

कल तलक हम ठीक था
आज हमें क्या हो गया

चाँद से कहदो अब न जाये अब न जाये रात
हमको देखे और झूमे तारो की बारात
तारो की बारात(तारो की बारात)
तारो की बारात(तारो की बारात)
लोग जलते है जले हम तुम्हारा हो गया
लोग जलते है जले हम तुम्हारा हो गया अरे वाह
दिल भी हमको छोड़ के क्या पराया हो गया
कल तलक हम ठीक था(कल तलक हम ठीक था)
आज हमें क्या हो गया(आज हमें क्या हो गया)
अरे कल तलक हम ठीक था(अरे कल तलक हम ठीक था)
आज हमें क्या हो गया(आज हमें क्या हो गया)

Curiosità sulla canzone Kal Talak Hum Theek Tha di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Kal Talak Hum Theek Tha” di di Geeta Dutt?
La canzone “Kal Talak Hum Theek Tha” di di Geeta Dutt è stata composta da SHAILENDRA, Mukul Roy.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score