Jate Ho To Jao Par Jaoge Kahan

N Dutta, Sahir Ludhianvi

जाते हो तो जाओ पर जाओगे कहा
बाबू जी तुम ऐसा दिल पाओगे कहा
जाते हो तो जाओ पर जाओगे कहा
बाबू जी तुम ऐसा दिल पाओगे कहा

आये है दूर से मिलने हज़ूर से
हमको सज़ा न दो जी दिल के क़सूर से
आये है दूर से मिलने हज़ूर से
हमको सज़ा न दो जी दिल के क़सूर से
आधी है रात अभी बाकी है बात अभी
छोडो न साथ अभी बाबू जी जाते हो कहो
जाते हो तो जाओ पर जाओगे कहा
बाबू जी तुम ऐसा दिल पाओगे कहा

दिल तुम पे वार के दुनिया को हार के
बैठे है देर से जी रस्ते में प्यार के
दिल तुम पे वार के दुनिया को हार के
बैठे है देर से जी रस्ते में प्यार के
थोड़ी सी चाह दे दो सीने में राह दे दो
दिल को पनाह दे दो बाबू जी जाते हो कहा
जाते हो तो जाओ पर जाओगे कहा
बाबू जी तुम ऐसा दिल पाओगे कहा

मिलने की आस है जलवों की प्यास है
सब है तुम्हारे लिए जो दिल के पास है
मिलने की आस है जलवों की प्यास है
सब है तुम्हारे लिए जो दिल के पास है
यूँ न निहाल करो दिल न बेहाल करो
कुछ तो ख़याल करो बाबू जी जाते हो कहा
जाते हो तो जाओ पर जाओगे कहा
बाबू जी तुम ऐसा दिल पाओगे कहा
हाँ जाते हो तो जाओ पर जाओगे कहा
बाबू जी तुम ऐसा दिल पाओगे कहा

Curiosità sulla canzone Jate Ho To Jao Par Jaoge Kahan di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Jate Ho To Jao Par Jaoge Kahan” di di Geeta Dutt?
La canzone “Jate Ho To Jao Par Jaoge Kahan” di di Geeta Dutt è stata composta da N Dutta, Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score