Hamko Bhoola Diya To Kya

Deena Nath Madhok

हमको भुला दिया तो क्या
याद मेरी भुलाओ तो जानू
हमको भुला दिया तो क्या
याद मेरी भुलाओ तो जानू
आना न हो जो लौट के
आना न हो जो लौट के
ख्वाब में भी न आओ तो जानू
हमको भुला दिया तो क्या
याद मेरी भुलाओ तो जानू

तुमसे तुम्हारे दर्द को
मेरी वफ़ा तपस है
तुमसे तुम्हारे दर्द को
मेरी वफ़ा तपस है
जैसे हटे हो हमसे तुम
जैसे हटे हो हमसे तुम
दर्द को यु हटाओ तो जानू
हमको भुला दिया तो क्या
याद मेरी भुलाओ तो जानू

देख लिया है तेरा दिल
दर्द से दूर दूर है
देख लिया है तेरा दिल
दर्द से दूर दूर है
दर्द को जिसे प्यार है
दर्द को जिसे प्यार है
मेरा सा दिल दिखाओ तो जानू
हमको भुला दिया तो क्या याद मेरी

Curiosità sulla canzone Hamko Bhoola Diya To Kya di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Hamko Bhoola Diya To Kya” di di Geeta Dutt?
La canzone “Hamko Bhoola Diya To Kya” di di Geeta Dutt è stata composta da Deena Nath Madhok.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score