Hai Yeh Mausam - E - Bahar

Qamar Jalalabadi, C Ramchandra

है ये मौषम ए बहार
सुन जवानी की पुकार
दिल हुआ बेक़रार कोई
आँखे कर ले चार
कोई आँखे कर ले चार
ता रा रा रा ररररा

तू है फूल मई निखार
तू है रूप मैं सिंगर
तू जवानी मई हु प्यार
तो हो जाएगी आँखे चार
तो हो जाएगी आँखे चार
ता रा रा रा ररररा

मेरी जवानी नाम तेरा बोले बोले
मेरे दिल की सुन ये हए डोले डोले
आजा होले होले होले होले
मैं हु दिलबर तू दिलदार
मैं हूँ आँख तू दीदार
मैं हूँ नग्मा तू सितार
आजा कर ले आँखे चार
आजा कर ले आँखे चार
ता रा रा रा ररररा

छेड़े मुझको ये रात सुहानी सुहानी
हाय तड़प रही है ये जवानी जवानी
आजा रानी ओ रानी ओ रानी ओ रानी
तू है हुस्न की सरकार मैं हु इश्क़ का सरदार
तू है बुलबुल मई बहार
क्यों ना होगी आँखे चार
क्यों ना होगी आँखे चार
रा रा रा ररररा

जब चांदनी रात हो आधी आधी
करे तारो की छओ में
हम शादी शादी
आजा साथी ओ साथी
ओ साथी साथी साथी
करके सोलह मैं सिंगार
होके डोली में सवार
जाऊ सजन के दवार जा के
कर लो आँखे चार
जा के कर लो आँखे चार
ता रा रा रा ररररा

ये है तोता तोता तू है फूल फूल
तू है रनिधिकारी
मत भूल भूल भूल
ये है नक़ली राजकुमार
इसका छोटा है विचार
कर ले हमसे आँखे चार
कर ले हमसे आँखे चार
रा रा रा ररररा

इसके बिना मेरा दिल है कब्रिस्थान
है वीरान बेआबाद शमसान शमसान
ये है मेरा राजकुमार
मेरा पहला पेहल प्यार
इससे करुँगी आँखे चार
जाओ जुठो के सरदार
जाओ जुठो के सरदार
ता रा रा रा ररररा

Curiosità sulla canzone Hai Yeh Mausam - E - Bahar di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Hai Yeh Mausam - E - Bahar” di di Geeta Dutt?
La canzone “Hai Yeh Mausam - E - Bahar” di di Geeta Dutt è stata composta da Qamar Jalalabadi, C Ramchandra.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score