Ek Hum Aur Doosre Tum

RAJINDER KRISHAN, S. D. BURMAN

एक हम और दूसरे तुम
तीसरा कोई नही
एक हम और दूसरे तुम
तीसरा कोई नही
यूँ कहो हम एक है
और दूसरा कोई नही
एक हम और दूसरे तुम
तीसरा कोई नही

देख के मुखड़ा तुम्हारा
खो गयी है चाँदनी
खो गयी है चाँदनी
रात के आचल में च्छूप कर
सौ गयी है चाँदनी
सौ गयी है चाँदनी
देख के मुखड़ा तुम्हारा
खो गयी है चाँदनी
खो गयी है चाँदनी
रात के आचल में च्छूप कर
सौ गयी है चाँदनी
सौ गयी है चाँदनी
प्यार की बातो से
प्यार की बातो से
उसका वास्ता कोई नही
यूँ कहो हम एक है
और दूसरा कोई नही
एक हम और दूसरे तुम
और तीसरा कोई नही

चाँद कहदेगा जमाने से
मिले थे हम यहा
मिले थे हम यहा
प्यार करने वेल दिल दुनिया से
डरते है कहा
हो डरते है कहा
चाँद कहदेगा जमाने से
मिले थे हम यहा
मिले थे हम यहा
प्यार करने वेल दिल दुनिया से
डरते है कहा
हो डरते है कहा
प्यार से बढ़के जमाने में
बड़ा कोई नही
यूँ कहो हम एक है
और दूसरा कोई नही
एक हम और दूसरे तुम
और तीसरा कोई नही
एक हम और दूसरे तुम
तीसरा कोई नही

Curiosità sulla canzone Ek Hum Aur Doosre Tum di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Ek Hum Aur Doosre Tum” di di Geeta Dutt?
La canzone “Ek Hum Aur Doosre Tum” di di Geeta Dutt è stata composta da RAJINDER KRISHAN, S. D. BURMAN.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score