Do Mahine Ke Baad Aayi

S. P. Kalla

हा हा हा हा हा हा

दो महीने के बाद आई
चांदी की ये रात कर लो कर लो
अजी मुझसे शादी कर लो
इसका हाथ छोड़कर गोरी
मेरा हाथ पकड़ लो मुझसे शादी कर लो
अजी मुझसे शादी कर लो

मुझे ना छेड़ो मैं क्या जानू
भोली भाली नार मैं नार मैं भोली भाली नार नार मैं भोली भाली नार

नैन तुम्हारे बरछी भाले
हुए कलेजे पार आरपार हुए कलेजे पार आरपार कलेजे पार
इस वरसाती मौसम में अरे जा जा जा

इस बरसाती मौसम में
कुछ पीड हमारी हर लो कुछ पीड हमारी हर लो
ओ तुम मुझसे शादी कर लो
ओ तुम मुझसे शादी कर लो
दो महीने के बाद आई
चांदी की ये रात कर लो कर लो
अजी मुझसे शादी कर लो
इसका हाथ छोड़कर गोरी
मेरा हाथ पकड़ लो अजी मुझसे शादी कर लो
अजी मुझसे शादी कर लो

लाज के मारे मैं शर्माऊ अंग अंग बलखावे
हाय रे मोरा अंग अंग बलखाये
हाय रे मोरा अंग अंग बलखाये

बस ना चले तुम्हे देख देख मेरे मुहै में पानी आय
हाय रे मेरे मुहै में पानी आय
हाय रे मेरे मुहै में पानी आय
अब ना रुकूँगा बहुत हो चुका

ओरेजाजाजाजाजाजा

अब ना रुकूँगा बहुत हो चुका
आज फैसला कर लो अजी आज फैसला कर लो
अजी मुझसे शादी कर लो
तुम मुझसे शादी कर लो

Curiosità sulla canzone Do Mahine Ke Baad Aayi di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Do Mahine Ke Baad Aayi” di di Geeta Dutt?
La canzone “Do Mahine Ke Baad Aayi” di di Geeta Dutt è stata composta da S. P. Kalla.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score