Do Do Aane Chaku

Anjum Jaipuri

दो दो आने चाकू चार आने कटारी
दिल के बदले देते है हम
दिल की दुनिया सारी
दो दो आने चाकू चार आने कटारी
दिल के बदले देते है हम
दिल की दुनिया सारी

देखे तेरे चाकू देखी हाए कटारी
दिल का सौदा नही करेंगे
हुमको जान है प्यारी

आज सौदा करले प्यारे
कल वरना पचहताएगा
आज सौदा करले प्यारे
कल वरना पचहताएगा
इस सौदे से बाज़ आया मैं
दिल का खून हो जाएगा
चाकू से भी तेज है ज़ालिम
नज़र तेरी दो धरी
दिल का सौदा नही करेंगे
हुमको जान है प्यारी

दो दो आने चाकू चार आने कटारी
दिल के बदले देते है हम
दिल की दुनिया सारी

बचपन से इस दिल को
हुँने नज़ो से है पाला
बचपन से इस दिल को
हुँने नज़ो से है पाला
क़ैद तेरा दुनिया से
इसको लगा दिया क्यू टला

हल्दी पपद चूहे जैसे
बनो ना तुम व्यापारी
दिल के बदले देते है हम
दिल की दुनिया सारी

देखे तेरे चाकू देखी हाए कटारी
दिल का सौदा नही करेंगे
हुमको जान है प्यारी

जितना तुम इनकार करोगे
उतना ही दिल आएगा
जितना तुम इनकार करोगे
उतना ही दिल आएगा

दिल की बतो में जो आया
जीते जी मार जाएगा
शिरी और फरहद के दिल को
यही तो थी बीमारी
दिल का सौदा नही करेंगे
हुमको जान है प्यारी

दो दो आने चाकू चार आने कटारी
दिल के बदले देते है हम
दिल की दुनिया सारी

दिल का सौदा नही करेंगे
हुमको जान है प्यारी.

Curiosità sulla canzone Do Do Aane Chaku di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Do Do Aane Chaku” di di Geeta Dutt?
La canzone “Do Do Aane Chaku” di di Geeta Dutt è stata composta da Anjum Jaipuri.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score