Diwane Aa Zara Nazren Mila

Chitragupta, Prem Dhawan

दीवाने आ दीवाने आ ज़रा नज़रे मिला
ऐसे न जा
आएगा फिर आएगा फिर
जाने कब ये शमा तुझको पता
दिवाने आ

पलकें बिछाई है तेरे लिए
थोड़ा तू ठहर जा मेरे लिए
दिल को हमारे ऐसे न ठुकरा
दिल को हमारे ऐसे न ठुकरा
दिवाने आ
दीवाने आ ज़रा नज़रे मिला
ऐसे न जा
दिवाने आ

या तो महफ़िल में आते नहीं
आ गए तो फिर यु जाते नहीं
ऐसे जले जिया कहा क्यों न जाये
ऐसे जले जिया कहा क्यों न जाये
दिवाने आ
दीवाने आ ज़रा नज़रे मिला
ऐसे न जा
दिवाने आ

हो जाए जो मेरा तू भोले सनम
दुनिया लुटा दूँ में तेरी कसम
जो चाहे मिलेगा कमी न यहां कोई
जो चाहे मिलेगा कमी न यहां कोई
दिवाने आ
दीवाने आ ज़रा नज़रे मिला
ऐसे न जा
आएगा फिर आएगा फिर
जाने कब ये शमा तुझको पता
दिवाने आ

Curiosità sulla canzone Diwane Aa Zara Nazren Mila di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Diwane Aa Zara Nazren Mila” di di Geeta Dutt?
La canzone “Diwane Aa Zara Nazren Mila” di di Geeta Dutt è stata composta da Chitragupta, Prem Dhawan.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score