Dilbar Se Pyar Chhupane Men

Raja Mehdi Ali Khan

दिलबर से प्यार छुपाने
मैं बड़ा मजा है
दिलबर से प्यार छुपाने
मैं बड़ा मजा है
कुछ दिन ये तकरार चलेगा
समा और परवाने में
दिलबर से प्यार छुपाने
मैं बड़ा मजा है

उम्मिदो का गुलशन महके
बिजली सौख तमन्ना चाहके
ऐ मेरी मंजिल सामने आजा
आज कदम मेरे बहके बहके
हुस्न की दुनिया झूम रही है
लगा है तीर निशाने
मैं बड़ा मजा है
दिलबर से प्यार छुपाने
मैं बड़ा मजा है

वो पस आए माई घबराउ
सहमू सिमतु और सरमऊ
किसको दिया है प्यार भरा दिल
पूछे भी तो मैं ना बतौ
होती है तस्कीन मोहब्बत
बन बन के सरमाने
मैं बड़ा मजा है
दिलबर से प्यार छुपाने
मैं बड़ा मजा है

दिल मेरा झूमे श्याम सुहानी
मस्ताय लहरये जवानी
आजा ओ तड़ापने वाली
मेरी उमंगे है दीवानी
चालक रहे हैं जाम नजर में
आंखों के मायखाने
मैं बड़ा मजा है
दिलबर से प्यार छुपाने
मैं बड़ा मजा है
कुछ दिन ये तकरार चलेगा
समा और परवाने में
दिलबर से प्यार छुपाने
मैं बड़ा मजा है

Curiosità sulla canzone Dilbar Se Pyar Chhupane Men di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Dilbar Se Pyar Chhupane Men” di di Geeta Dutt?
La canzone “Dilbar Se Pyar Chhupane Men” di di Geeta Dutt è stata composta da Raja Mehdi Ali Khan.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score