Dil Ka Tarana Ga Le

Sahir Ludhianvi

दिल का तराना गा ले
सोच न कर मतवाले
दिल का तराना गा ले
सोच न कर मतवाले
ये जिंदगानी
ये नौजवानी
ये शादमानी
फिर कहा फिर कहा
फिर कहा

सारे जहन्नुम
सारे बहिश्ती
झूठे बहाने हैं
पहलु की जन्नत
ज़िंदा हकीकत
बाकी फ़साने हैं
ये जिंदगानी
ये नौजवानी
ये शादमानी
फिर कहा फिर कहा
फिर कहा

ये मस्त रातें
घूमे बरातें
जा के न आएँगी
इन महफिलों की
इन दिलबरों की
यादें सताएंगी
ये जिंदगानी
ये नौजवानी
ये शादमानी
फिर कहा फिर कहा फिर कहा
आ आ आ

आ आ आ
सर पे अचल है
मरना अतल है
मरने से पहले जी
लहरों पे जा के
दुनिया पे छा के
मस्ती के सागर पी
ये जिंदगानी
ये नौजवानी
ये शादमानी
फिर कहा फिर कहा
फिर कहा हाय
दिल का तराना गा ले
सोच न कर मतवाले
ये जिंदगानी
ये नौजवानी
ये शादमानी
फिर कहा फिर कहा
फिर कहा

Curiosità sulla canzone Dil Ka Tarana Ga Le di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Dil Ka Tarana Ga Le” di di Geeta Dutt?
La canzone “Dil Ka Tarana Ga Le” di di Geeta Dutt è stata composta da Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score