Dhoke Mein Tum Na Aana

Khawar Zaman

धोके में ना तुम आना
यह है मक्कार ज़माना
देख के चलना नही फिसलना
दुनिया धोका रे
धोके में ना तुम आना
यह है मक्कार ज़माना
देख के चलना नही फिसलना
दुनिया धोका रे

झूठ का ज़माना है
सच का बहाना है
सुंली बात हुमारी
झूठ का ज़माना है
सच का बहाना है
सुनली बात हुमारी
तुझे किसने पगले रोका
यहा है धोके पे धोका
झूठा जहाँ है
झूठी ही शान है
बचके चलना रे
धोके में ना तुम आना
यह है मक्कार ज़माना
देख के चलना नही फिसलना
दुनिया धोका रे

हिम्मत कामली खुशियो
का जाम ले
आख़िर जीत है तेरी
हिम्मत कामली खुशियो
का जाम ले
आख़िर जीत है तेरी
हिम्मत से जो भी खेले
दिन रात है उसके मेले
हिम्मत ना हर तू
हस्के गुजार तू डर काहे है
धोके में ना तुम आना
यह है मक्कार ज़माना
देख के चलना नही फिसलना
दुनिया धोका रे

दुनिया को जान ले
सबको पहचान ले
दुनिया रंग बिरंगी
दुनिया को जान ले
सबको पहचान ले
दुनिया रंग बिरंगी
तू दिल की बात ना कहना
चुप चाप समझते रहना
मुझको यकीन है
दुनिया हसीन है
हस्ते रहना रे
धोके में ना तुम आना
यह है मक्कार ज़माना
देख के चलना नही फिसलना
दुनिया धोका रे

Curiosità sulla canzone Dhoke Mein Tum Na Aana di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Dhoke Mein Tum Na Aana” di di Geeta Dutt?
La canzone “Dhoke Mein Tum Na Aana” di di Geeta Dutt è stata composta da Khawar Zaman.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score