Dhak Dhak Karti Chali

Rajendra Krishan, S. H. Bihari

धक धक करती चली
हम सब से कहती चली
जीवन की रेल रे
जीवन की रेल रे
धक धक करती चली
हम सब से कहती चली
जीवन की रेल रे
जीवन की रेल रे
मोहब्बत का नाम है
दिलों का मेल रे
मोहब्बत का नाम है
दिलों का मेल रे
धक धक करती चली
हम सब से कहती चली
जीवन की रेल रे
जीवन की रेल रे

जब तक है जीना
जी लो हिलमिल के
हाय जी लो हिलमिल के
जब तक है जीना
जी लो हिलमिल के
हाय जी लो हिलमिल के
सब हैं मुसाफिर
एक ही मंज़िल के
सब हैं मुसाफिर
एक ही मंज़िल के
जीने का नाम है
दिलों का मेल रे
जीने का नाम है
दिलों का मेल रे
धक धक करती चली
हम सब से कहती चली
जीवन की रेल रे
जीवन की रेल रे

सेठ के लिबास में
साथ साथ चोर चला
साथ साथ चोर चला
सेठ के लिबास में
साथ साथ चोर चला
साथ साथ चोर चला
ओ भला लगे
भला लगे
भला लगे तुझे बुरा
बुरा लगे तुझे भला
सेठ के लिबास में
साथ साथ चोर चला
साथ साथ चोर चला
भला लगे तुझे बुरा
बुरा लगे तुझे भला
भले बुरे दोनो हैं
नज़रों के खेल रे
भले बुरे दोनो हैं
नज़रों के खेल रे
धक धक करती चली
हम सब से कहती चली
जीवन की रेल से
जीवन की रेल से

सुख दुख, सुख दुख
सुख दुख, सुख दुख
सुख दुख, सुख दुख
सुख दुख
सुख आए दुख आए
सुख आए दुख आए
टेशन के बाद देखो
टेशन चला जाए
टेशन के बाद देखो
टेशन चला जाए
आए सुख आए
सुख आए दुख आए
टेशन के बाद देखो
टेशन चला जाए
सुख दुख दोनो है
किस्मत के खेल रे
सुख दुख दोनो है
किस्मत के खेल रे
धक धक करती चली
हम सब से कहती चली
जीवन की रेल से
जीवन की रेल से
धक धक करती चली
हम सब से कहती चली
जीवन की रेल से
जीवन की रेल से
धक धक धक धक
धक धक धक धक
धक धक धक धक
धक धक धक धक

Curiosità sulla canzone Dhak Dhak Karti Chali di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Dhak Dhak Karti Chali” di di Geeta Dutt?
La canzone “Dhak Dhak Karti Chali” di di Geeta Dutt è stata composta da Rajendra Krishan, S. H. Bihari.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score