Chupke Chupke Aana Mere Raja

Indeevar

चुपके चुपके आना मेरे राजा मेरे पास
ओ चुपके चुपके आना मेरे राजा मेरे पास
ओ ठहरो ज़रा
ओ ठहरो ज़रा देखूँ कहीं देखे न मेरी सास
ओ ठहरो ज़रा देखूँ कहीं देखे न मेरी सास

मुझसे करना बात बलमवा आँखों ही आँखों में
मुझसे करना बात
मुझसे करना बात बलमवा आँखों ही आँखों में
फूल सी हूँ रखना मुझको हाथों ही हाथों में
फूल सी हूँ रखना मुझको हाथों ही हाथों में
ज़िन्दगी के फूल में जवानी की है बात
ज़िन्दगी के फूल में जवानी की है बात
ज़िन्दगी के फूल में जवानी की है बात
चुपके चुपके आना मेरे राजा मेरे पास
ओ चुपके चुपके आना मेरे राजा मेरे पास
ओ ठहरो ज़रा
ओ ठहरो ज़रा देखूँ कहीं देखे न मेरी सास
ओ ठहरो ज़रा देखूँ कहीं देखे न मेरी सास

दुनिया की चले न देना गिर जाने दो बिजली
दुनिया की चले न
दुनिया की चले न देना गिर जाने दो बिजली
भौंरा तुम बन जाओ बलमवा मैं बन जाऊँ तितली
भौंरा तुम बन जाओ बलमवा मैं बन जाऊँ तितली
जाएँ किसी बाग़ में रचाएं दोनों रास
जाएँ किसी बाग़ में रचाएं दोनों रास

चुपके चुपके आना मेरे राजा मेरे पास
ओ चुपके चुपके आना मेरे राजा मेरे पास
ओ ठहरो ज़रा
ओ ठहरो ज़रा देखूँ कहीं देखे न मेरी सास
ओ ठहरो ज़रा देखूँ कहीं देखे न मेरी सास

Curiosità sulla canzone Chupke Chupke Aana Mere Raja di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Chupke Chupke Aana Mere Raja” di di Geeta Dutt?
La canzone “Chupke Chupke Aana Mere Raja” di di Geeta Dutt è stata composta da Indeevar.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score