Bulbul Mere Chaman Ke

ANIL BISWAS, MAIJROOH SULTANPURI, MAJROOH SULTANPURI

बुलबुल मेरे चमन के
तक़दीर मेरी बन के
जागो मेरी तमन्ना जागो
बुलबुल मेरे चमन के
तक़दीर मेरी बन के
जागो मेरी तमन्ना जागो

देखा मेरी नज़र में
हसरत मचल रही है
परवाना सो रहा है
और शम्मा जल रही है
देखो मेरी नज़र में
हसरत मचल रही है
परवाना सो रहा है
और शम्मा जल रही है
कहती है बेक़रारी
ये राते है हमारी
कहती है बेक़रारी
ये राते है हमारी
जागो मेरी तमन्ना जागो जागो
बुलबुल मेरे चमन के
तक़दीर मेरी बन के
जागो मेरी तमन्ना जागो

नील गगन पे चंदा
रुक जाए चलते चलते
जागो तो ठहर जाएँ
ये रात ढलते ढलते
नील गगन पे चंदा
रुक जाए चलते चलते
जागो तो ठहर जाएँ
ये रात ढलते ढलते
आये न फिर सवेरा
तुम साथ दो जो मेरा
आये न फिर सवेरा
तुम साथ दो जो मेरा
जागो मेरी तमन्ना जागो जागो
बुलबुल मेरे चमन के
तक़दीर मेरी बन के
जागो मेरी तमन्ना जागो

Curiosità sulla canzone Bulbul Mere Chaman Ke di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Bulbul Mere Chaman Ke” di di Geeta Dutt?
La canzone “Bulbul Mere Chaman Ke” di di Geeta Dutt è stata composta da ANIL BISWAS, MAIJROOH SULTANPURI, MAJROOH SULTANPURI.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score