Bataoongi Kya Karoongi Main

Azmi Kaifi, S D Burman

बताओ क्या करूँगी मैं जो गम की रात आएगी
बताओ क्या करूँगी मैं जो गम की रात आएगी

जो गम की रात आएगी मैं चाँद बनके आऊँगा
तमाम रात ख्वाब मे तुम्हारे जगमगाऊँगा

दिखा सकोगे ख्वाब क्या जो नींद ही ना आएगी
दिखा सकोगे ख्वाब क्या जो नींद ही ना आएगी

ना आए नींद गम नही मैं नींद बन के आऊँगा
ओर आके इन गुलाबी अखड़ियो को चूम जाऊंगा

जो नींद टूट जाएगी जो सुबह जी जलाएगी
जो नींद टूट जाएगी जो सुबह जी जलाएगी

मैं चोरी चोरी सुबह की हवा के साथ आऊँगा
ओर इन घनी घनी लटों मे फूल गुंद जाऊंगा

जो सुबह बीत जाएगी जो धूप तन जलाएगी
जो सुबह बीत जाएगी जो धूप तन जलाएगी

जो धूप तन जलाएगी घटाएँ लेके आऊँगा
भिगोऊँगा तुझे भी ओर खुद भी भीग जाऊंगा

बस इंतज़ार मे यूँही ये उमर बीत जाएगी
बस इंतज़ार मे यूँही ये उमर बीत जाएगी

ये इंतज़ार की घड़ी कटेगी बात बात मे
मगर ये शर्त है यूँहीं रहे ये हाथ हाथ मे
रहे ये हाथ हाथ मे
रहे ये हाथ हाथ मे

Curiosità sulla canzone Bataoongi Kya Karoongi Main di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Bataoongi Kya Karoongi Main” di di Geeta Dutt?
La canzone “Bataoongi Kya Karoongi Main” di di Geeta Dutt è stata composta da Azmi Kaifi, S D Burman.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score