Baharen Lane Wale Hain

Prakash Saathi

बहारे लाने वाले है, मेरे हो जाने वाले है
मेरे मन चाहे बालमवा
खुशी से नाच रहा मनवा
नाच रहा मनवा
बहारे लाने वाले है, मेरे हो जाने वाले है
मेरे मन चाहे बालमवा
खुशी से नाच रहा मनवा
नाच रहा मनवा

देख रही हू सुन्दर सपना, ये पूरा हो जाए
हो देख रही हू सुन्दर सपना, ये पूरा हो जाए
प्यार का ऐसा महल बने के, ताजमहल शरमाये
हो प्यार का ऐसा महल बने के, ताजमहल शरमाये
प्रेम की ये वीना है कैसी
मिलके यू जीना के जैसे चाँदनी और चंदा
खुशी से नाच रहा मनवा
नाच रहा मनवा
बहारे लाने वाले है, मेरे हो जाने वाले है
मेरे मन चाहे बालमवा
खुशी से नाच रहा मनवा
नाच रहा मनवा

हो जाएगा अमर जहाँ मे
एक दिन प्यार हमारा
हो हो जाएगा अमर जहाँ मे
एक दिन प्यार हमारा
जनम जनम का साथ रहेगा
जैसे लहर किनारा
हो जनम जनम का साथ रहेगा
जैसे लहर किनारा
बहारे लाने वाले है, मेरे हो जाने वाले है
मेरे मन चाहे बालमवा
खुशी से नाच रहा मनवा
नाच रहा मनवा
बहारे लाने वाले है, मेरे हो जाने वाले है
मेरे मन चाहे बालमवा
खुशी से नाच रहा मनवा
नाच रहा मनवा

Curiosità sulla canzone Baharen Lane Wale Hain di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Baharen Lane Wale Hain” di di Geeta Dutt?
La canzone “Baharen Lane Wale Hain” di di Geeta Dutt è stata composta da Prakash Saathi.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score