Armaan Bhare Dil Ki Lagan

Shakeel Badayuni, Khemchand Prakash, SHAKEEL BADAYUNI

अरमान भरे दिल की लगन तेरे लिए है
अरमान भरे दिल की लगन तेरे लिए है
हो लगन तेरे लिए है हो लगन तेरे लिए है

नगरी मेरे जीवन की साजन तेरे लिए है
हो साजन तेरे लिए है हो साजन तेरे लिए है

लूटा है मेरे दिल ने मोहब्बत का खज़ाना
हो मोहब्बत का खज़ाना हो मोहब्बत का खज़ाना

जो तेरी कहानी है वही मेरा फ़साना
हो वही मेरा फ़साना हो वही मेरा फ़साना

ये फूल ये फूल ये खुशबू ये चमन तेरे लिए है
हो चमन तेरे लिए है हो चमन तेरे लिए है
अरमान भरे दिल की लगन तेरे लिए है

क्यों प्यार की दुनिया में न हो राज हमारा
क्यों न हो राज हमारा क्यों न हो राज हमारा

है दिल को तेरी नरगिसी आँखों का सहारा
तेरी आँखों का सहारा तेरी आँखों का सहारा

ये चाँद ये चाँद ये धरती ये गगन तेरे लिए है
हो गगन तेरे लिए है हो गगन तेरे लिए है

अरमान भरे दिल की लगन तेरे लिए है
हो लगन तेरे लिए है हो लगन तेरे लिए है

नगरी मेरे जीवन की साजन तेरे लिए है
हो साजन तेरे लिए है हो साजन तेरे लिए है

Curiosità sulla canzone Armaan Bhare Dil Ki Lagan di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Armaan Bhare Dil Ki Lagan” di di Geeta Dutt?
La canzone “Armaan Bhare Dil Ki Lagan” di di Geeta Dutt è stata composta da Shakeel Badayuni, Khemchand Prakash, SHAKEEL BADAYUNI.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score