Ae Watan Ke Naujawan Jaag

Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar

हर जूबा रुकी रुकी हर नज़र झुकी झुकी
क्या यही है ज़िंदगी
क्या यही है ज़िंदगी
आए वतन के नोजवा जाग ओर जगा के चल
आए वतन के नोजवा जाग ओर जगा के चल
जाग ओर जगा के चल
ज़ुल्म जिस कदर बढ़े ओर सर उठा के चल
ओर सर उठा के चल

साफ है तेरी नज़र उनके दिल मे चोर है
उनमे बाल है तेरी भी बाजुओ मे ज़ोर है

साफ है तेरी नज़र उनके दिल मे चोर है
उनमे बाल है तेरी भी बाजुओ मे ज़ोर है

जालिमो को हर गरूर आँख मिला के चल
आए वतन के नोजवा जाग ओर जगा के चल
जाग ओर जगा के चल
ज़ुल्म जिस कदर बढ़े ओर सर उठा के चल
ओर सर उठा के चल

क्या समुन्द्रो का शोर ओर भवर की चाल क्या
तेरे आगे सर उठाए मौज की मज़ाल क्या

क्या समुन्द्रो का शोर ओर भवर की चाल क्या
तेरे आगे सर उठाए मौज की मज़ाल क्या

खोल जिंदगी की नवा बागबा उड़ा के चल
आए वतन के नोजवा जाग ओर जगा के चल
जाग ओर जगा के चल
ज़ुल्म जिस कदर बढ़े ओर सर उठा के चल
ओर सर उठा के चल

कारवां वतन का आज डाकुओ मे घिर गया
जुर्म के अंधेरे मे आ रही है एक सदा

कारवां वतन का आज डाकुओ मे घिर गया
जुर्म के अंधेरे मे आ रही है एक सदा

इंतकाम की मसल हाथ मे जला के चल
इंतकाम इंतकाम इंतकाम

Curiosità sulla canzone Ae Watan Ke Naujawan Jaag di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Ae Watan Ke Naujawan Jaag” di di Geeta Dutt?
La canzone “Ae Watan Ke Naujawan Jaag” di di Geeta Dutt è stata composta da Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score