Ae Dil Mujhe Bata De [Commentry]

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

लेकिन तकदीर ने भी उस गीत की कदर नहीं जानी
क्योकि भाई भाई का एक हिट गीत तो वो था
जो ग्यारवे नंबर पर आपने सुना
मेरा नाम अब्दुल रेहमान
और दूसरा वो जो आप सुनेंगे
१९५६ का गीत नंबर पांच

ऐ दिल मुझे बता दे तू किस पे आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है
ऐ दिल मुझे बता दे तू किस पे आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है

मस्ती भरा तराना क्यों रात गा रही है
आंखों में नींद आकर क्यों दूर जा रही है
मस्ती भरा तराना क्यों रात गा रही है
आंखों में नींद आकर क्यों दूर जा रही है
दिल में कोई सितमगर अरमां जगा गया है
वो कौन है जो आकर खवाबों पे छा गया है
ऐ दिल मुझे बता दे तू किस पे आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है

बेताब हो रहा है ये दिल मचल मचल के
शायद ये रात बीते करवट बदल बदल के
लल ला लल ला
बेताब हो रहा है ये दिल मचल मचल के
शायद ये रात बीते करवट बदल बदल के
ऐ दिल ज़रा सम्भल जा शायद वो आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है
ऐ दिल मुझे बता दे तू किस पे आ गया है
वो कौन है जो आकर ख्वाबों पे छा गया है

Curiosità sulla canzone Ae Dil Mujhe Bata De [Commentry] di Geeta Dutt

Chi ha composto la canzone “Ae Dil Mujhe Bata De [Commentry]” di di Geeta Dutt?
La canzone “Ae Dil Mujhe Bata De [Commentry]” di di Geeta Dutt è stata composta da Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di Geeta Dutt

Altri artisti di Film score