Tera Ghata [Acoustic Version]

Gajendra Verma

कुछ सोच के बोला होगा तुमने
ये प्यार भी तोला होगा तुमने
अब ना है तो फिर ना सही दिलबर
इस दिल को ये समझा लिया हमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
गर फिर प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
गर फिर प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
हम्म हम्म
हम्म हम्म
कुछ ख़ास था ये जान लेती जो
मेरी नज़र से देखा होता तुमने
इस बात का बस ग़म हुआ मुझको
थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
गर फिर प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
गर फिर प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
हम्म हम्म
हम्म हम्म
हम्म हम्म
हम्म हम्म
सोचा नहीं था ज़िन्दगी में यूँ मिलोगी
मिलके भी तुम ना मेरी हो सकोगी
पर याद आएगी जब भी तुम्हारी
शिकायतें ना होंगी बस दुआ रहेगी
अहम
अहम
अहम
अहम
अहम
अहम
अहम
अहम
अब और क्या कहना होगा हमने
करना था जो वो कर लिया तुमने
शायद रहूँ या ना रहूँ दिलबर
बदला कभी ये फ़ैसला तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
गर फिर प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
गर फिर प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
हम हम
हो हो हो हो (हम हम)
हम हम हम हम(हो हो)
हम हम हम हम(हो हो)

Canzoni più popolari di Gajendra Verma

Altri artisti di Film score