TUM MERE

Crazy Deep

चाँदी के तारों से
रिश्ता बुनेंगे हम
कसमे और वादे यह
सारे पुर करेंगे हम

चाँदी के तारों से
रिश्ता बुनेंगे हम
कसमे और वादे यह
सारे पुर करेंगे हम

तेरे संग लू 7 फेरे
भरलूँ बाहों में मेरे
केह दो ना साथी तुम मेरे

तेरे संग लू 7 फेरे
भरलूँ बाहों में मेरे
केह दो ना साथी तुम मेरे

पहली दफ़ा जब नज़रें मिली
लगा मन का है मेरे कुछ वेहम
दूसरी बार तुमसे मिलते ही लगा
खोया दिल मैंने खोया मेरा चैन

अब मेरी बस तुम
ही हो एक खवाइश
वीरने में हो बारिश
इतनी ज़रूरी हो मुझे

अब मेरी बस तुम
ही हो एक खवाइश
ताज की हो रुमाइश
इतनी ज़रूरी हो मुझे

हो आके मेरे पास मुझे
कर गिरफ्तार जेसे हो
उमरक़ैद रहना सिर्फ़ तेरे साथ
समझो ना मेरी बात
लगा दिल मेरा कई बार
तुम ही हो सबसे ख़ास

सिर्फ़ रहती हो तुम
ख़यालो में भी
दिल की मीनारो में वी
तुम्ही हो साथी बस मेरे

तुम मेरे साथी
तुम मेरे
तुम मेरे साथी
तुम मेरे
तुम मेरे साथी
तुम मेरे

जब तुम पास मे आके
पलके झुकाके
ऐसे शरमाती हो
बिंदिया लगाके
यह झुमके सजाके
क्या ही कर जाती हो

मेरा मन कर तेरी
इन ज़ुलफू से खेलूँ
तेरे संग बैठके
मैं आसमान को देखूं
इन्न तारों में ढूंढो में
साया तेरा

इन्न तारों में ढूँढू में
साया तेरा

तेरे संग लू 7 फेरे
वरलूँ बाहों में मेरे
कह दो ना साथी तुम मेरे

तेरे संग लू 7 फेरे
वरलूँ बाहों में मेरे
कह दो ना साथी तुम मेरे

मेरा दिल तेरे पास
रहना चाहू तेरे साथ तेरे साथ
लाल सूट लाल मांग पीले हाथ
कीमत ये लिबास में लगे हाथ

अब बस तुम ही हो एक खवाइश
ताज की हो नुमाइश
इतनी ज़रूरी हो मुझे

अब मेरी बस तुम
ही हो एक खवाइश
खुदा से करी सिफारिश
तुम ही हो साथी बस मेरे

तुम मेरे साथी
तुम मेरे
तुम मेरे साथी
तुम मेरे
तुम मेरे साथी
तुम मेरे

Altri artisti di Indian pop music