Paani Mai

Emiway Bantai, Young Galib

मैं तो आग लगा दूंगी पानी में
कबसे खड़ी हूँ मैं
पीछे पड़ी हूँ मैं
मनाली कुश हूँ baby
सर पे चढ़ी हूँ मैं
छोरी बड़ी सयानी मैं
दुनिया मेरी दीवानी हैं
गर्मी इतनी बदन में फैली
आग लगा दूंगी पानी में
पानी में
पानी में
पानी में
आग लगा दूंगी पानी में

तू तो आग लगा देगी पानी में
आये पिके मदिरा (मदिरा)
लगाती ठुमके जैसे Shakira (Shakira)
Ice drip (drip) आये
गले में सोना
है हाथों में हीरा
होते दीवाने जब कमर दे अपनी तू base पे गिरा (गिरा)
दे देती trip बंदिया सीखना चाहे सलीका
तू single piece (piece)
दुनिया में होगा ना कोई तेरे जैसा
करती जो flip जानलेवा नाचने का तरीका (flip)
दुनिया घुमा दूंगा तुझे
लगेगा passport baby no visa (visa)
रानी बनाके मैं रखूँगा जैसे
रहती baby queen Eliza

अरे उल्टे में भलते में प्यार वाला shot
Single हूँ पीछे पड़ेले है बहुत
पर तेरे लिए बहुत क्या feeling है दिल मैं
जितनी तू hot हाँ उतना ही chill मैं
सिर्फ करता हूँ kill मैं
Bollywood vibe या आओ फिर drill में (आओ फिर)
प्यार कितना तेरे लिए दिल में
चिल्लाके बोल देंगे भरी महफ़िल में (महफ़िल में)
घुसना है तेरे कहानी में
कमाऊंगा इतना सब बोलेंगे rapper अंबानी है
तू तो तूफानी है

ये तो आग लगा देगी पानी में

कबसे खड़ी हूँ मैं
पीछे पड़ी हूँ मैं
मनाली कुश हूँ बेबी
सर पे चढ़ी हूँ मैं
छोरी बड़ी सयानी मैं
दुनिया मेरी दीवानी है
गर्मी इतनी बदन में फैली
आग लगा दूंगी पानी में

पानी में
पानी में
पानी में
आग लगा दूंगी पानी में

सबको अब तेरे पे क्रश है
चेहरा तो माशाल्लाह
गालों पे blush है (blush है)
जादू कर डाला है अदा तेरा
तभी तो मैं तेरे वश में
बोले रेला सच मैं खींच रेला काश मैं
पहले था सर्च मैं कोई आके लगाए आग
ज़माना तुझसे और मुझसे अब जलती है
साथ में मेरे चलती क्या बहार?
जल्दी क्या बा पिक्चर तो बाकी है
अपने को दिल और बाकी को राखी है
अपना बना डाले तेरे को जितने भी
लाइन में माफ़ी ग़ुस्ताख़ी है

कबसे खड़ी हूँ मैं
पीछे पड़ी हूँ मैं
?
पानी में,
?
पानी में,
?
पानी में
?
आग लगा दूंगी पानी में

Curiosità sulla canzone Paani Mai di Emiway Bantai

Chi ha composto la canzone “Paani Mai” di di Emiway Bantai?
La canzone “Paani Mai” di di Emiway Bantai è stata composta da Emiway Bantai, Young Galib.

Canzoni più popolari di Emiway Bantai

Altri artisti di Old school hip hop