Heal

Emiway Bantai

सबको खुश रखना
मेरे बस का नहीं, बस का नहीं
क्या चीज़ से मैं गुज़रा हूँ
कोई समझता नहीं, समझता नहीं
लगता होगा के मैं
ग़लतियाँ नही करता पर
मेरे दोस्त मैं भी एक इंसान हूँ
फरिश्ता नहीं, नहीं नहीं
रिश्ता नही बनाने का मन करता
किस से, किस से भी
लड़ता खुद से क्यूंकी
फैलते मेरे किस्से बहुत फैलते
छोड़ बी.टी खुद की तारीफ़ मैं करूँ
मिक्स-मास्टर, प्रोड्यूस
काफ़ी दिन बाद किया खुद से
हो म्यूज़िक करे Heal मुझे
म्यूज़िक करे Heal मुझे
म्यूज़िक करे Heal मुझे
मैं उसे करूँ फील
वो मुझे करे हील
म्यूज़िक करे Heal मुझे
म्यूज़िक करे Heal मुझे
म्यूज़िक करे Heal मुझे
मैं उसे करूँ फील
वो मुझे करे हील

म्यूज़िक करे Heal मुझे
म्यूज़िक करे Heal मुझे
म्यूज़िक करे Heal मुझे
मैं उसे करूँ फील
वो मुझे करे हील

म्यूज़िक ना होता तो
क्या होता मेरा, क्या होता
दिल में क्या चल रहा है
नहीं दिखता ये चेहरा, कभी नहीं
अंधेरा फिर से छाया
फिर होगा सवेरा, फिर से
ऑल्माइटी मेरे साथ है बे
नही हूँ मैं अकेला
बुरा वक़्त हर बार
बहुत कुच्छ सिखाता है, बहुत कुच्छ
सोशल मीडिया ये सब कुछ दिखावा है, फॅक्ट
सोबर हूँ मैं कर रहा रिलिटी फेस मुझे
देख नूवर है चेहरे पे
भाई तेरा छावा है, माशाल्लाह
करता मैं दावा
हमेशा रहूँगा टॉप पे, इंशाल्लाह
बोल बच्चन नही जीता हूँ
हिप-होप मैं, टिल आइ डाई
बहुत लंबी मेरी उमर है, आमीन
यही मेरा हुनर है की
कभी नहीं लगता फुल स्टॉप मैं, कभी नहीं
चाहे कुछ भी हो जाए
हर बार करता बेड़ा पार, बेड़ा पार
ऐडा हूँ मैं घर से ज़्यादा
रहता हूँ मैं बाहर, घर से बाहर
अलग स्पेस मेरा, करता रहता
वहाँ पे काम येह, येह
ले लिया ज़मीन
कर रहा हूँ आज भी
हसल आज, हसल हार्ड
सपने मेरे बहुत बड़े
बिग्गर दैन यौर ड्रीम्स
बोल बच्चन देने वाले
यहाँ बहुत पड़े, बहुत सारे
नीचे खींचने की कोशिश
काफ़ी कर रेले लेकिन
काम मेरा बजा डाला
बचकाने सब रो पड़े, कीप क्राइंग
म्यूज़िक लाइफ है
वो रखे मुझे स्ट्रॉंग, बड़ा स्ट्रॉंग
ज़िंदगी की बातचीत
आइ एक्सप्रेस थ्रू माय सॉंग्स
थ्रू माय सॉंग्स
खुद पे ध्यान दूँ मैं
फ* ऑल द फियर, फ* इट ऑल
जीतेगा सिर्फ़ वो
जिसका विज़न रहता क्लियर
म्यूज़िक करे Heal मुझे
म्यूज़िक करे Heal मुझे
म्यूज़िक करे Heal मुझे
म्यूज़िक करे Heal मुझे
म्यूज़िक करे Heal मुझे
मैं उसे करूँ फील
वो मुझे करे हील
मैं उसे करूँ फील
वो मुझे करे हील
म्यूज़िक करे Heal मुझे
येह

Canzoni più popolari di Emiway Bantai

Altri artisti di Old school hip hop