Firse Machayenge [Original]

Tony James

मचाएंगे
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रहे फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बाते बता रहा हूँ
तेरे लिए mummy daddy को मै घर पे मना रहा हूँ
वजन मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है मै healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू London मै रहती है
अभी के अभी जाके पहली ticket कटा रहा हूँ

तू तो रापचिक है situation बड़ी drastic है
तेरा smile बहुत hard बाकी सबकी plastic है
दूर खड़ी अच्छी नहीं लग रही तू मेरे पास ठीक है
हाथ से खाता था तेरे लिए खा रहा chop sticks से
Optics से अलग-अलग चस्मा लिया
घर पहुंचा तो mom stick से मारी, मुझे सदमा दिया
बोली कि तू प्यार में नहीं पड़ना लेकिन मै पड़ने लगा था
तेरी चाल, सब कमाल, अप्सरा यह razor गाल
सब बवाल हो जायेगा, मेरे साथ रह कर देख
तुझे कोई न मिलेगा पूरे रास्ते में एक
बंदा मेरे जैसा रह रहा कैसा जैसा तेरे को चाहिए
तू भी अपने पे फ़िदा तो एक number सही है
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रहे फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बाते बता रहा हूँ
तेरे लिए mummy daddy को मै घर पे मना रहा हूँ
वजन मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है मै healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू London मै रहती है
अभी के अभी जाके पहली ticket कटा रहा हूँ

नज़र नहीं हट रेली मेरी, तेरे पे फसेली तू दिमाग में छपेली
क्योंकि पटेली नहीं करती, baby औरो की तरह
मेरा आज, अभी, अब और tomorrow भी तेरा
तेरे सामने मै सीधा, बाकि बंदा मै टेढ़ा सब कहते बनना मत येड़ा
मेरे को तो खाने का पेड़ा तेरा जो मेरा, मेरा जो तेरा
उजाला भर डाला तूने तो, अन्धेराइच नहीं है
बासमती टुकड़ा नहीं बे, लम्बा rice चाहिए
अपना life सही है, सबका life सही है
जिंदगी को सही तौर पे जीने वाला चाहिए
जो भी बात बोला मैंने, सब बात सही है
छोड़ दूंगा तेरे को ऐसा कोई shot नहीं है
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रहे फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बाते बता रहा हूँ
तेरे लिए mummy daddy को मै घर पे मना रहा हूँ
वजन मेरी थोड़ी घटा रहा हूँ
तुझे lean body पसंद है मै healthy खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू London मै रहती है
अभी के अभी जाके पहली ticket कटा रहा हूँ

Curiosità sulla canzone Firse Machayenge [Original] di Emiway Bantai

Quando è stata rilasciata la canzone “Firse Machayenge [Original]” di Emiway Bantai?
La canzone Firse Machayenge [Original] è stata rilasciata nel 2020, nell’album “Firse Machayenge”.
Chi ha composto la canzone “Firse Machayenge [Original]” di di Emiway Bantai?
La canzone “Firse Machayenge [Original]” di di Emiway Bantai è stata composta da Tony James.

Canzoni più popolari di Emiway Bantai

Altri artisti di Old school hip hop