शिरोमणि हनुमान

Ravi Chopra, Arghya Banerjee

जिनके ह्रदय मे बसे
प्रभु राम और मां जानकी,ll
वंदना कीजे शिरोमणि
भक्त श्री हनुमान की
वंदना कीजे
शिरोमणि भक्त श्री हनुमान की
शिव का हैं अवतार ये
गंगा हैं भक्ति ज्ञान कीll
वंदना कीजे शिरोमणि
भक्त श्री हनुमान की
नित नमन चरणों में कीजे
नाम इनका लीजिए
राम के सेवक हैं हनुमत
इनकी सेवा कीजिए
कोरस, ॐहं हनुमते नमःॐ नमः नित नमन
राम के सेवक ये विधि सबसे सरल
कलयुग में है कल्यान की वंदना कीजे शिरोमणि
भक्त श्री हनुमान की वंदना कीजे
शिरोमणि भक्त श्री हनुमान की

बल मिले बजरंग के जप से
पाप का हो खातमा भय मिटे निर्भय हो ये मन
होती पावन आतमा बल मिले
पाप का हो भय मिटे निर्भय
होती पावन ना मिटे रेखा कभी
हनुमान के वरदान की,
वंदना कीजे शिरोमणि
भक्त श्री हनुमान की
वंदना कीजे शिरोमणि भक्त श्री हनुमान की
शिव का हैं अवतार ये
गंगा हैं भक्ति ज्ञान की
वंदना कीजे शिरोमणि भक्त श्री हनुमान की
वंदना कीजे शिरोमणि भक्त श्री हनुमान की

Curiosità sulla canzone शिरोमणि हनुमान di Divya Kumar

Chi ha composto la canzone “शिरोमणि हनुमान” di di Divya Kumar?
La canzone “शिरोमणि हनुमान” di di Divya Kumar è stata composta da Ravi Chopra, Arghya Banerjee.

Canzoni più popolari di Divya Kumar

Altri artisti di Film score