Zindagi

Dikshant

भूले हैं कल अपना हम
अब शुरुआत नई है
क्या होता है ये ग़म
हमको तो याद नहीं है
खो जाएँगे भटक के
अब परवाह भी नहीं है
अभी-अभी तो हैं खिले हम
ज़िंदगी तो जीनी बाक़ी भी है
मंज़िल का पता है
पर राहें ना मिले तो
कोई ना, कोई ना
कोई ना, कोई ना
ये सफ़र नया है
ख़्वाहिशों से जो भरा है
जिए जा, जिए जा
जिए जा, जिए जा
लोग सपने ना जानें
तेरी बातें ये मानें
कोई ना, कोई ना
कोई ना, कोई ना
कोशिश के सहारे
उम्मीद को बढ़ा के
जिए जा, जिए जा
जिए जा ज़िंदगी
हा हा हा हा
हा हा हा हा
ये जाना कि वक़्त है हाज़िर
पर रहता है महँगा बड़ा
जिनपे है कर दिया खर्च
वो दूर अब रहते सदा
आ आ आ आ आ
ये जाना कि वक़्त है हाज़िर
पर रहता है महँगा बड़ा
जिनपे है कर दिया खर्च
वो दूर अब रहते सदा
तो तराश खूबियाँ अपने ही आप में
सीखा लेके चलना खुशियों को साथ में
मंज़िल का पता है
पर राहें ना मिले तो
कोई ना, कोई ना
कोई ना, कोई ना
ये सफ़र नया है
ख़्वाहिशों से जो भरा है
जिए जा, जिए जा
जिए जा, जिए जा
लोग सपने ना जानें
तेरी बातें ये मानें
कोई ना, कोई ना
कोई ना, कोई ना
कोशिश के सहारे
उम्मीद को बढ़ा के
जिए जा, जिए जा
जिए जा ज़िंदगी
हा हा हा हा हा हा

Canzoni più popolari di Dikshant

Altri artisti di Pop rock