Har Har Mahadev Ka Nara

Pandit Radheshyam

हर हर महादेव का नारा
हर हर महादेव का नारा
धरती से अंबार तक सारा
मात्र प्रीत के दिवय बंधु
धरती पर एक आस जगा जा
जय भोले नाथ जय भोले नाथ

बढ़े चलो बहादुरो कदम कदम पे ना डरो
बढ़े चलो बहादुरो कदम कदम पे ना डरो
वतन का संग है लहू वतन की ओर नज़र करो
बढ़े चलो बहादुरो
बढ़े चलो बहादुरो

स्वदेश की तबाद की
निकल रही हो गोलिया
उठे नज़र
झुके ना कद
मुड़े पिछे ना टोलिया
झड़ी लगी हो खून की
बरस रही हो गोलिया
वही तुम्हारी जीत ही वही तुम्हारी होलिया

झड़ी लगी हो खून की
बरस रही हो गोलिया
वही तुम्हारी जीत ही वही तुम्हारी होलिया

वतन की शान पर जीयो
वतन की राह पर मरो
वतन का संग है लहू
वतन की ओर नज़र करो
वतन की शान पर जीयो
वतन की राह पर मरो
वतन का संग है लहू(बढ़े चलो)
वतन की ओर नज़र करो(बढ़े चलो)

बढ़े चलो बहादुरो
कदम कदम पे ना डरो
बढ़े चलो बहादुरो
कदम कदम पे ना डरो
वतन का संग है लहू
वतन की ओर नज़र करो
बढ़े चलो बहादुरो

Curiosità sulla canzone Har Har Mahadev Ka Nara di Chorus

Chi ha composto la canzone “Har Har Mahadev Ka Nara” di di Chorus?
La canzone “Har Har Mahadev Ka Nara” di di Chorus è stata composta da Pandit Radheshyam.

Canzoni più popolari di Chorus

Altri artisti di Progressive rock