Jane Yeh Mujhko Kya Ho Raha Hai

RAGHUNATH SETH, VINOD PANDE

सहमी सहमी आहे
है दहशत सी मनन में
जाने यह मुझको क्या हो रहा है
सहमी सहमी आहे
है दहशत सी मनन में
जाने यह मुझको क्या हो रहा है
याद उनकी दिल से जाती नहीं है
जाने यह मुझको क्या हो रहा है

स्याही है रंजो ग़म की
फ़िज़ा सी है साई
हर पल मेरा जी जल राजः है
याद उनकी दिल से जाती नहीं है
जाने यह मुझको क्या हो रहा है

वीरानगी है हरसू
हर पत्ता हिल रहा है
मेरे हाले दिल पे है
आशियाना रो रहा है
याद उनकी दिल से जाती नहीं है
जाने यह मुझको क्या हो रहा है

जितनी भी की है कोशिश
मैं ने भुलाने की उनको
उतना ही उनका मुझ पर
नशा छा रहा है
याद उनकी दिल से जाती नहीं है
जाने यह मुझको क्या हो रहा है
वह अगर आ भी पाये
रुक पाएंगी गर्दिशे क्या
जिनकी खातिर मेरा यह
जहाँ मिट रहा है
याद उनकी दिल से जाती नहीं है
जाने यह मुझको क्या हो रहा है

Curiosità sulla canzone Jane Yeh Mujhko Kya Ho Raha Hai di Bhupinder Singh

Chi ha composto la canzone “Jane Yeh Mujhko Kya Ho Raha Hai” di di Bhupinder Singh?
La canzone “Jane Yeh Mujhko Kya Ho Raha Hai” di di Bhupinder Singh è stata composta da RAGHUNATH SETH, VINOD PANDE.

Canzoni più popolari di Bhupinder Singh

Altri artisti di Film score