Aate Rehte Hain
कोई गम नही था वैसे
उसकी जुदाई का
कोई गम नही था वैसे
उसकी जुदाई का
पर यह क्या बोला उसने
पछताते रहते हैं
अरे उसने हुमको छोड़ा
है यह बात कहके
अरे उसने हुमको छोड़ा
है यह बात कहके
के तेरे जैसे लोग तो
आते रहते हैं
हम मरेंगे जल्दी जल्दी
पर किष्तों किष्तों में
अब इतनी ज़्यादा चलती है
अपनी फरिश्तों में
अब इतनी ज़्यादा चलती है
अपनी फरिश्तों में
हो अपना तो हर दिन मारना
सो अपनी अर्थी का
फरिश्ते हर दूजे दिन
उठा ते रहते हैं
अरे उसने हुमको छोड़ा
है यह बात कहके
के तेरे जैसे लोग तो
आते रहते हैं
अरे उसने हुमको छोड़ा
है यह बात कहके
के तेरे जैसे लोग तो
आते रहते हैं
जिस पेड़ ने तुमको छावं दी
वो जद्द कटा बैठे
हम उड रहे थे आसमान में
पर कटा बैठे
तेरी तस्वीरें जलाने के
चक्कर में जानेजाँ
हम ऐसे आशिक़ तेरे
अपना घर जला बैठे
अपना घर जला बैठे
हो अब इतनी नफ़रत है हुमको
हाए तेरे चेहरे से
के तेरी तस्वीरों को
ज़हेर खिलते रहते हैं
अरे उसने हुमको छोड़ा
है यह बात कहके
के तेरे जैसे लोग तो
आते रहते हैं
अरे उसने हुमको छोड़ा
है यह बात कहके
के तेरे जैसे लोग तो
आते रहते हैं
सारी रात रोते रहते हैं
रुलाते रहते हैं
ओह सारी रात रोते रहते हैं
रुलाते रहते हैं
ठाग्गे लिखे हैं करमो में
सो खाते रहते हैं
ना कोई हसने वाला
ना नाचने वाला हुमको
तो खुद का हाथ पकड़के
खुद को नाचते रहते हैं
हम इतने पागल होगआय हैं
तेरे जाने के बाद
के भुजे हुए दियों को
भुझते रहते है
अरे उसने हुमको छोड़ा
है यह बात कहके
के तेरे जैसे लोग जानी
आते रहते हैं