Tera Naam Doon

Mayur Puri

कोई जागे सोए मुझ में
मेरी रातें और मेरे दिन
सारे खोए उसमें

कोई इतना अपना लागे
मेरा नादान यह दिल
जैसे धड़के उसमें

मुझे जो हुआ है, इसकी ना डॉवा है
किसी ने च्छुआ है दिल
यह किसकी नज़र का है असर
पूच्छे जो कोई तो तेरा नाम लूँ
पूच्छे जो कोई तो तेरा नाम लूँ
मैं कह डून सभी को
की तेरा ही तो है असर
पूच्छे जो कोई तो तेरा नाम लूँ
पूच्छे जो कोई तो तेरा नाम लूँ

कोई दस्तक दे के दिल पे
मिलने को आता है
मुझ में रह जाता है

कोई क़िस्मत जैसा लागे
खुशियाँ इन्न हाथों पे
लिखता ही जाता है

यह कैसी ख़ाता है, जिसकी ना सज़ा है
किसी ने च्छुआ है दिल
यह किसकी दुआ का है असर
पूच्छे जो कोई तो तेरा नाम लूँ
पूच्छे जो कोई तो तेरा नाम लूँ

ज़रीवले काग़ज़ों में लिपटा हुआ
कितने हसीन रंगों मे रंगा हुआ
क्या तोहफा खुदा ने मुझे है दे दिया
यह क्या तोहफा खुदा ने मुझे है दे दिया

लबों से राज़ यह फिसल ना जाए यूँ
लबों से राज़ यह फिसल ना जाए यूँ

पिघलने लगा है, किसके लिए मेरा सबर
पूछे जो कोई तो तेरा नाम लूँ
पूछे जो कोई तो तेरा नाम लूँ

Curiosità sulla canzone Tera Naam Doon di Atif Aslam

Chi ha composto la canzone “Tera Naam Doon” di di Atif Aslam?
La canzone “Tera Naam Doon” di di Atif Aslam è stata composta da Mayur Puri.

Canzoni più popolari di Atif Aslam

Altri artisti di Folk