Mar Jaayen [Reprise]

Sayeed Quadri

काश वह पल पैदा ही न हो
जिस पल में नज़र तू न आये
गर कहीं ऐसा पल हो
तोह इस पल में मर जाएँ
मर जाएँ मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ
मर जाएँ मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ

मैने जिसे चाहा ही नही
वो शख्स क्यो अच्छा लगता है
क्यों हर लम्हा उसकी तमन्ना
दिल ये हरदम करता है
हो अपने दिल की इस उलझन को
कैसे भला सुलझाए
मर जाएँ मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ
मर जाएँ मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ

तू ना मिल जिस रोज़ वो दिन कब
आसानी से कटता है
दिल का धड़कना साँस का चलना
एक सज़ा सा लगता है
दिल हे जाने बगैर तेरे
हम कैसे जी पाएँ
मर जाएँ मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ
मर जाएँ मर जाएँ
मर जाएँ हो मर जाएँ

Curiosità sulla canzone Mar Jaayen [Reprise] di Atif Aslam

Chi ha composto la canzone “Mar Jaayen [Reprise]” di di Atif Aslam?
La canzone “Mar Jaayen [Reprise]” di di Atif Aslam è stata composta da Sayeed Quadri.

Canzoni più popolari di Atif Aslam

Altri artisti di Folk