Humrahi

Atif Aslam

कुछ नहीं मांगू बस है मेरा एक सपना
दुनिया से क्या लेना देना, बस चाहिए एक अपनाना
हो ओ ओ धड़कन, ख्वाइश, बारिश, बुंदेन और हो कोई अपान
उसे मिलाके मौसम बदले और लगे सब अपना

मैं कहां और मेरे ख्याल कहा, तेरी याद है पर मिसाल कहां
बात बनती नहीं बनाने से, रीत है यही जमाने से
अब के जो पलट के देखो, सेहमी सी हैं रही
थे मेरे सपनों को खामोशी से बुलाये
दिल से जो दुआ दे, वैसा है मेरा हमराही
मीठी सी साजा दे ऐसा है मेरा हमराही
हो ओ ओ धड़कन, ख्वाइश, बारिश, बुंदेन और हो कोई अपान
उसे मिलाके मौसम बदले और लगे सब अपना

हो ओ ओ, मेरी चाहतो का सवाल जहां, उसके प्यार की मिसाल वह
बात बनती नहीं बनाने से, रीत है यही जमाने से
अब के जो पलट के देखो, सेहमी सी हैं रही
थे मेरे सपनों को खामोशी से बुलाये
दिल से जो दुआ दे, वैसा है मेरा हमराही
मीठी सी साजा दे ऐसा है मेरा हमराही
हो ओ ओ धड़कन, ख्वाइश, बारिश, बुंदेन और हो कोई अपना
उसे मिलाके मौसम बदले और लगे सब अपना
हो ओ ओ हो ओ ओ आ आ आ
धड़कन, ख्वाहिश, बारिश, बुंदेन और हो कोई अपना
उसे मिलाके मौसम बदले और लगे सब अपना
दिल से जो दुआ दे, वैसा है मेरा हमराही, हमराही

Curiosità sulla canzone Humrahi di Atif Aslam

In quali album è stata rilasciata la canzone “Humrahi” di Atif Aslam?
Atif Aslam ha rilasciato la canzone negli album “Meri Kahani” nel 2007 e “Atif Aslam Greatest Hits” nel 2019.

Canzoni più popolari di Atif Aslam

Altri artisti di Folk