Zindagi Mein Hai Pyar
ज़िंदगी मे है प्यार का दिन भी
ज़िंदगी मे मिलन की रात भी है
ज़िंदगी मे है प्यार का दिन भी
ज़िंदगी मे मिलन की रात भी है
तुम अकेले रहे नही हो राहो में
मूड के द्वखो कोई साथ भी है
ज़िंदगी मे है प्यार का दिन भी
खवाब सारे तुम्हारी आँखो के
अपनी आँखो में हम सज़ा लेंगे
तुम को जो घमा मिले है दुनिया से
अपने सिने में हम च्छूपा लेनेगे
झुकती आँखो में कुच्छ इशारे है
उन इशारो में दिल की बात भी है
ज़िंदगी मे है प्यार का दिन भी
तुम से नज़रे मिली तो फिर दिल में
प्यार की सोई आस जाग उठी
पास आकर तुम्हरे क्या जाने
आज यह कैसी प्यास जाग उठी
प्यास कैसे है क्या कहे तुम से
खुद संझलो तुम कोई बात भी है
ज़िंदगी मे है प्यार का दिन भी
हर तरफ घाम का तेज़ ट्यूफा था
हर तरफ आँसुओ के मेले थे
आज तुमसे मिले तो यह जाना
आज तक किस क़दर अकेले थे
अब नही ज़िंदगी में तन्हाई
हाथ में अबा तुमहरा हाथ भी है
ज़िंदगी मे है प्यार का दिन भी
ज़िंदगी मे मिलन की रात भी है
तुम अकेले रहे नही हो राहो में
मूड के द्वखो कोई साथ भी है
ज़िंदगी मे है प्यार का दिन भी