Zamaane Mein Hamara

Bharat Bhushan

ज़माने में हमारा नाम
जो बदनाम करते है
ज़माने में हमारा नाम
जो बदनाम करते है
ज़माने में हमारा नाम
जो बदनाम करते है
वो आखिर क्यों चले आते
वो आखिर क्यों चले आते है
यही इन बदनाम गलियों में
ज़माने में हमारा नाम
जो बदनाम करते है

हुस्न का बाजार इनको
क्यों समझता है जहां
हुस्न का बाजार इनको
क्यों समझता है जहां
हम मोहब्बत से दिलो के
ज़ख़्म भरते है यहाँ
शहर की हर गली में
रंग बिखरे बेवफाई के
शहर की हर गली में
रंग बिखरे बेवफाई के
वफ़ा तो झुक के जीती है
इन्ही बेनाम गलियों में
ज़माने में हमारा नाम
जो बदनाम करते है

ये जो महफ़िल है जहां कोई
किसी से कम नहीं
ये जो महफ़िल है जहां कोई
किसी से कम नहीं
ये वो गालिया है जहाँ
दुनिया का कोई घूम नहीं
कभी दिल टूट जाते है
जो उनसे शीश महलों में
कभी दिल टूट जाते है
जो उनसे शीश महलों में
वही दिल जोड़ जाते है
यहाँ घूमनाम गलियों में
ज़माने में हमारा नाम
जो बदनाम करते है
ज़माने में हमारा नाम
जो बदनाम करते है

Curiosità sulla canzone Zamaane Mein Hamara di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Zamaane Mein Hamara” di di Asha Bhosle?
La canzone “Zamaane Mein Hamara” di di Asha Bhosle è stata composta da Bharat Bhushan.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock