Yehi Hai Woh Sanjh Aur Savera

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

यही है वो साँझ और सवेरा
यही है वो साँझ और सवेरा
जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर
यही है वो साँझ और सवेरा

यही है वो साँझ और सवेरा
यही है वो साँझ और सवेरा
जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर
यही है वो साँझ और सवेरा
ला ला ला ला ला

ला ला ला ला ला

जनम-जनम से अँधेरा था मेरी राहों में
ये बात कब थी भला मदभरी फ़िज़ाओं में
सबा बहार के डोले में तुमको लाई है
के आज सारी ख़ुदाई है मेरी बाँहों में
चला गया ग़म का वो अन्धेरा
मिलन हुआ प्यार का सुनहरा

जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर (जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर)
यही है वो साँझ और सवेरा (यही है वो साँझ और सवेरा)
यही है वो साँझ और सवेरा (यही है वो साँझ और सवेरा)
यही है वो साँझ और सवेरा (यही है वो साँझ और सवेरा)
जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर (जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर)
यही है वो साँझ और सवेरा (यही है वो साँझ और सवेरा)

तुम्हीं छुपे थे मेरी ज़िन्दगी के दर्पण में
तुम्हारा प्यार समेटा है अपने दामन में
जले हैं प्यार के दीपक बना धुआँ काजल
खिले हैं फूल तमन्ना के दिल के आँगन में
मिला मुझे साथ संग तेरा
चमक उठा अब नसीब मेरा
जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर
यही है वो साँझ और सवेरा

यही है वो साँझ और सवेरा (यही है वो साँझ और सवेरा)
यही है वो साँझ और सवेरा (यही है वो साँझ और सवेरा)
जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर (जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर)
यही है वो साँझ और सवेरा (यही है वो साँझ और सवेरा)
यही है वो साँझ और सवेरा (यही है वो साँझ और सवेरा)
जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर (जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर)
यही है वो साँझ और सवेरा (यही है वो साँझ और सवेरा)

Curiosità sulla canzone Yehi Hai Woh Sanjh Aur Savera di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Yehi Hai Woh Sanjh Aur Savera” di di Asha Bhosle?
La canzone “Yehi Hai Woh Sanjh Aur Savera” di di Asha Bhosle è stata composta da Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock