Yeh Kya Kar Dala Tune
ये क्या कर डाला तूने
दिल तेरा हो गया
हँसी-हँसी में ज़ालिम
दिल मेरा खो गया
ये क्या कर डाला तूने
दिल तेरा हो गया
हँसी-हँसी में ज़ालिम
दिल मेरा खो गया
वो खेल दिखाया तूने, मदहोश बनाया तूने
वो खेल दिखाया तूने, मदहोश बनाया तूने
ओ जादूगर मतवाले, बेचैन बनाया तूने
ओ जादूगर मतवाले, बेचैन बनाया तूने
तूने रे पिया, कैसा दिया, नज़रों का पैमाना
ये क्या कर डाला तूने
दिल तेरा हो गया
हँसी-हँसी में ज़ालिम
दिल मेरा खो गया
ये क्या कर डाला तूने
दिल तेरा हो गया
हँसी-हँसी में ज़ालिम
दिल मेरा खो गया
जब आँख मिली शरमाऊँ, मैं खोयी-खोयी जाऊँ
जब आँख मिली शरमाऊँ, मैं खोयी-खोयी जाऊँ
आँखों की कलियाँ काँपे, जब सामने तुझको पाऊँ
आँखों की कलियाँ काँपे, जब सामने तुझको पाऊँ
सुन मेरे दिल, सपनो में मिल, दर्द हुआ दिवाना
ये क्या कर डाला तूने
दिल तेरा हो गया
हँसी-हँसी में ज़ालिम
दिल मेरा खो गया
ये क्या कर डाला तूने
दिल तेरा हो गया
हँसी-हँसी में ज़ालिम
दिल मेरा खो गया
पहले था ज़माना फीका, अब लागे तीखा-तीखा
पहले था ज़माना फीका, अब लागे तीखा-तीखा
मौसम का दिल भी धड़के, कुछ हाल न पूछो जी का
मौसम का दिल भी धड़के, कुछ हाल न पूछो जी का
मैं भी यहाँ, तू भी यहाँ, प्यार से प्यार सजाना
ये क्या कर डाला तूने
दिल तेरा हो गया
हँसी-हँसी में ज़ालिम
दिल मेरा खो गया
ये क्या कर डाला तूने
दिल तेरा हो गया
हँसी-हँसी में ज़ालिम
दिल मेरा खो गया