Yeh Duniyawale Poochhenge
ये दुनिया वाले पूछेंगे
ये दुनिया वाले पूछेंगे
मुलाक़ात हुई क्या बात हुई
ये बात किसी से ना कहना
ये दुनिया वाले पूछेंगे
मुलाक़ात हुई क्या बात हुई
ये बात किसीसे ना कहना
ये दुनिया वाले पूछेंगे
हो हो हो हो
ये बात अगर कोई पूछे
क्यों नैन तेरे झुक जाते है
तुम कहना इनकी आदत है
ये नैन यूँही शरमाते है
तुम लोगो से ये ना कहना
सांवरिया से लागे नैना
सांवरिया से लागे नैना
ये दुनिया वाले पूछेंगे
हो हो, मै तो ये प्यार छुपा लूँगी
तुम कैसे दिल को संभालोगे
दिल क्या तुम तो दीवारों पे
मेरी तस्वीर लगा लोगे
देखो ये काम नहीं करना
मुझको बदनाम नहीं करना
मुझको बदनाम नहीं करना
ये दुनिया वाले पूछेंगे
मुलाक़ात हुई क्या बात हुई
ये बात किसीसे ना कहना
ये दुनिया वाले पूछेंगे
हो हो हो, ये पूछेंगे वो कौन है जो
मेरे दिल को धड़काता है
ये पूछेंगे वो कौन है जो
चुपके सपनों में आता है
तुम मेरा नाम नहीं लेना
सर पे इलज़ाम नहीं लेना
सर पे इलज़ाम नहीं लेना
ये दुनिया वाले पूछेंगे
मुलाक़ात हुई क्या बात हुई
ये बात किसीसे ना कहना (ये बात किसीसे ना कहना)
ये दुनिया वाले पूछेंगे (ये दुनिया वाले पूछेंगे)