Yahi Wafaa Ka Sila Hai To

Shakeel Badayuni

यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का पिता है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है

किसे मजाल कहे कोई मुझको दीवाना
किसे मजाल कहे कोई मुझको दीवाना
किसे मजाल कहे कोई मुझको दीवाना
अगर ये तुमने कहा है तो कोई बात नहीं
अगर ये तुमने कहा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है

यही बहुत है के तुम देखते हो साहिल से
ओ ओ ओ, यही बहुत है के तुम देखते हो साहिल से
यही बहुत है के तुम देखते हो साहिल से
सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं
सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है

जो आने वाला है कल उसको किसने देखा है
जो आने वाला है कल उसको किसने देखा है
जो आने वाला है कल उसको किसने देखा है
वो हमसे आज जुदा है तो कोई बात नहीं
वो हमसे आज जुदा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है

Curiosità sulla canzone Yahi Wafaa Ka Sila Hai To di Asha Bhosle

Quando è stata rilasciata la canzone “Yahi Wafaa Ka Sila Hai To” di Asha Bhosle?
La canzone Yahi Wafaa Ka Sila Hai To è stata rilasciata nel 1985, nell’album “Aabshaar-E-Ghazal”.
Chi ha composto la canzone “Yahi Wafaa Ka Sila Hai To” di di Asha Bhosle?
La canzone “Yahi Wafaa Ka Sila Hai To” di di Asha Bhosle è stata composta da Shakeel Badayuni.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock