Tumhari Nazron Mein Humne Dekha [Jhankar Beats]

Nadeem-Shravan, Sameer

तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारे होंठों की सुर्ख़ियों से
तुम्हारे होंठों की सुर्ख़ियों से
वफ़ा की शबनम छलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
हमारी साँसों को छूके देखो
हमारी साँसों को छूके देखो
तुम्हारी ख़ुशबू महक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं

कसम खुदा की यकीन कर लो
कसम खुदा की यकीन कर लो
कहीं भी न होगा हुस्न ऐसा
न देखो ऐसे झुकाके पलकें
न देखो ऐसे झुकाके पलकें
हमारी नीयत बहक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं

तुम्हारी उल्फ़त में जाने जाना
तुम्हारी उल्फ़त में जाने जाना
हमें मिली थी जो एक धड़कन
हमारी सीने में आज तक वह
हमारी सीने में आज तक वह
तुम्हारी धड़कन धड़क रही हैं
तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
अजब सी चाहत झलक रही है

तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं

तुम्हारे होंठों की सुर्ख़ियों से
तुम्हारे होंठों की सुर्ख़ियों से
वफ़ा की शबनम छलक रही हैं

तुम्हारी नज़रों में हमने देखा
अजब सी चाहत झलक रही हैं

Curiosità sulla canzone Tumhari Nazron Mein Humne Dekha [Jhankar Beats] di Asha Bhosle

Chi ha composto la canzone “Tumhari Nazron Mein Humne Dekha [Jhankar Beats]” di di Asha Bhosle?
La canzone “Tumhari Nazron Mein Humne Dekha [Jhankar Beats]” di di Asha Bhosle è stata composta da Nadeem-Shravan, Sameer.

Canzoni più popolari di Asha Bhosle

Altri artisti di Pop rock