Tum Kitne Din Baad Mile [Lofi]
हो तुम इतने दिन बाद मिले, तुम इतने दिन कहा रहे
जान के क्यू अंजान बने, कोई उससे क्या कहे
तुमने है जाना नही, हमे पहचाना नही
ला ला ला ला ला ला
तुम इतने दिन बाद मिले, तुम इतने दिन कहा रहे
जानके क्यू अंजान बने, कोई उससे क्या कहे
अरे तुमने है जाना नही, हमे पहचाना नही
ला ला ला ला ला ला
बड़े अफ़सोस की है बात, मिले तो मिलाया भी नही हाथ
बड़े अफ़सोस की है बात, मिले तो मिलाया नही हाथ
बड़े अफ़सोस की है बात, मिले तो मिलाया नही हाथ
बैठे हो आँख चुराके, देखो तो आँख मिलाके
हमको है क्या शिकायत, खुद पूछो तो पास बुलाके
पूछ भी लो ना
अरे तुमने है जाना नही, हमे पहचाना नही
ला ला ला ला ला ला
तुम इतने दिन बाद मिले, तुम इतने दिन कहा रहे
जानके क्यू अंजान बने, कोई उससे क्या कहे
अरे तुमने है जाना नही, हमे पहचाना नही
ला ला ला ला ला ला
कोई नही था वो तुम ही थे, कोई नही था वो हम ही थे
कोई नही था वो तुम ही थे, कोई नही था वो हम ही थे
हम तुम मे दोस्ती थी सिने में आग सी थी
जाने वो दिल्लगी थी, या दिल की लगी थी
तुमने है जाना नही, हमे पहचाना नही
ला ला ला ला ला ला
तुम इतने दिन बाद मिले, तुम इतने दिन कहा रहे
जानके क्यू अंजान बने, कोई उससे क्या कहे
अरे तुमने है जाना नही, हमे पहचाना नही
ला ला ला ला ला ला